शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Vijender Singh, Boxer Julpikar Mamatali
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (22:45 IST)

मुक्केबाज मैमाताली का विजेन्दर को जवाब...

मुक्केबाज मैमाताली का विजेन्दर को जवाब... - Boxer Vijender Singh, Boxer Julpikar Mamatali
नई दिल्ली। डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन चीन के नंबर एक मुक्केबाज जुल्पिकार मैमाताली ने नॉकआउट किंग बन चुके भारत के प्रो मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह की टिप्पणी का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वे मुकाबले के दिन ही भारतीय मुक्केबाज को चीन का दम दिखाएंगे।
 
प्रो मुक्केबाज़ी में अपने आठ मुकाबलों में से पांच नॉकआउट सहित सात में जीत और एक ड्रॉ का रिकॉर्ड रखने वाले मैमाताली को 5 अगस्त को मुंबई में बैटलग्राउंड एशिया में विजेन्दर के खिलाफ मुकाबले में उतरना है।
 
मैमाताली ने कहा कि मैं विजेन्दर को चीन का दम दिखाऊंगा। यह समय विजेन्दर को सबक सिखाने का समय है। विजेन्दर, मैं 5 अगस्त को तुम्हारे घर आ रहा हूं और तुमसे तुम्हारी बेल्ट वापस लूंगा। मैं तुम्हें शुरुआती राउंड में ही नॉकआउट करने आ रहा हूं।
 
उल्लेखनीय है कि विजेन्दर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी के हाल के जोरदार दावों को हवा में उड़ाते हुए कल कहा था कि चाइनीज़ माल ज्यादा देर नहीं चलता है। मैं उसे कुछ राउंड में ही निपटा देने की कोशिश करूंगा। मुझे यकीन है कि मेरे पंचों के सामने वह ज्यादा देर नहीं टिक पाएगा।
 
22 वर्षीय मैमाताली ने 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। उन्होंने गत वर्ष जुलाई में तजानिया के थामस मशाली को पीटकर डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन का खिताब जीता था और अब वे विजेन्दर के खिलाफ अपने ही खिताब की रक्षा करने उतरेंगे। 
 
जुल्पिकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि इस मुकाबले के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा और दूसरा खिताबी मुकाबला होगा। वह सोचता है कि मैं बच्चा हूं, लेकिन मैं उसे दिखाऊंगा कि यह बच्चा क्या कर सकता है, वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेन्दर ने विश्व के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज तंजानिया के फ्रांसिस चेका को हराकर अपने खिताब का बचाव किया था जो उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीता था। विजेन्दर के खाते में अब तक 30 राउंड आ चुके हैं।
  
बैटलग्राउंड एशिया में भारत के दो अनुभवी मुक्केबाज और ओलंपियन अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार भी अपना प्रो मुक्केबाजी पदार्पण करेंगे। इनके प्रतिद्वंद्वियों की भी घोषणा हो चुकी है। इनके अलावा नीरज गोयत, प्रदीप खरेरा, धर्मेंद्र ग्रेवाल, कुलदीप ढांडा और आसिफ खान भी बैटलग्राउंड एशिया में अपनी चुनौती रखेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मिताली राज बनीं बीएमडब्ल्यू की मालकिन