शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj, BMW
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2017 (01:22 IST)

मिताली राज बनीं बीएमडब्ल्यू की मालकिन

मिताली राज  बनीं बीएमडब्ल्यू की मालकिन - Mithali Raj, BMW
हैदराबाद। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भले ही टीम को विश्व विजेता न बना पाई हों, लेकिन देश में उनके साथ चैंपियनों जैसा व्यवहार ही हो रहा है और जूनियर टीम के पूर्व चयनकर्ता तथा कारोबारी वी चामुंडेश्वरनाथ ने स्टार बल्लेबाज को इनाम के तौर पर बीएमडब्ल्यू भेंट की है।
 
मिताली ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार भारतीय टीम को विश्वकप के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन इंग्लैंड से नौ रन से वे फाइनल हार गई थीं, लेकिन टीम की खिलाड़ियों के प्रदर्शन की देशभर में खूब सराहना हुई और सभी पर सरकारों और बीसीसीआई की ओर बड़े इनामों की बौछार भी की गई।
 
चामुंडेश्वरनाथ हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष हैं और वे इससे पहले वर्ष 2007 में भी मिताली को शेवरले कार भेंट कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को हैदराबादी खिलाड़ी को यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में काले रंग की बीएमडब्ल्यू 320डी कार भेंट की।
 
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने मिताली को एक करोड़ रुपए का नगद इनाम और हैदराबाद के नामी इलाके में प्लॉट देने की घोषणा की है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सभी टीम खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए जबकि रेलवे ने मिताली सहित अपनी 10 खिलाड़ियों को 13-13 लाख रुपए और प्रमोशन बतौर इनाम दिया था। मिताली को अब ओएसडी बनाया गया है। चामुंडेश्वरनाथ ने रियो ओलंपिक में पदक जीतकर लौटीं पीवी सिंधू और साक्षी मलिक के साथ जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी बीएमडब्ल्यू भेंट की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छह साल में पहली बार मांट्रियल में खेलेंगे फेडरर