• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bajrang Punia, World Wrestling
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (23:54 IST)

बजरंग पुनिया फाइनल में, विश्व कुश्ती में स्वर्णिम इतिहास से एक कदम दूर

बजरंग पुनिया फाइनल में, विश्व कुश्ती में स्वर्णिम इतिहास से एक कदम दूर - Bajrang Punia, World Wrestling
बुडापेस्ट। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के बजरंग पुनिया रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए जबकि सुमित 125 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
 
           
विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए दूसरे स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग ने सबसे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में मेजबान हंगरी के रोमन अशरिन को 9-4 से मात देकर अपना पहला मुक़ाबला जीता। बजरंग ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोरिया के स्युंगचुल ली को 4-0 से पीटा। 
 
भारतीय पहलवान ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओछीर को 5-3 से हराया। बजरंग ने सेमीफाइनल में क्यूबा के अलेजांद्रो एनरिक को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उनका मुकाबला जापान के ताकुतो ओतोगुरो से सोमवार को होगा। 
          
भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र स्वर्ण पदक दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने 2010 में मास्को में जीता था और बजरंग अब सुशील की उपलब्धि दोहराने से एक कदम दूर रह गए हैं। इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुमित 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। 
सुमित ने मुकाबलों में शानदार शुरुआत करते हुए जापान के तेकी यामामोतो को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और फिर कजाकिस्तान के एरमुकम्बेत इनकार को 6-1 से पीटकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया लेकिन सेमीफाइनल में सुमित को चीन के झिवेई डेंग से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। सुमित अब कांस्य पदक के लिए अमेरिका के निकोलस एडवर्ड से भिड़ेंगे।
          
भारत के पांच अन्य पहलवान जितेंदर (74), पवन कुमार (86), संदीप तोमर (57), सचिन राठी (79) और दीपक (92) पदक होड़ से जल्दी ही बाहर हो गए। 74 किग्रा वर्ग में जितेंदर को स्लोवाकिया के अख्सारबेक गुलेव ने पहले राउंड में 5-3 से हराया लेकिन गुलेव के अगले दौर में हार जाने से भारतीय पहलवान की रेपचेज में जाने की उम्मीदें टूट गईं।
           
यही स्थिति पवन की 86 किग्रा में रही। पवन को यूक्रेन के मराज जाफरियां ने 6-0 से पराजित किया। यूक्रेनी पहलवान के अगले राउंड में हारने के साथ ही पवन की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं।
          
संदीप को दूसरे राउंड में अजरबैजान के जियोर्जी एडिशराशविली से, सचिन को मंगोलिया के उनरबाट पुरेवजाव ने 13-1 से और दीपक को यूक्रेन के लीयूबोमायर सागालियुक  ने 4-0 से हराया। संदीप, सचिन और दीपक को हराने वाले पहलवानों के आगे हार जाने से भारतीय पहलवानों की रेपचेज में खेलने की उम्मीदें समाप्त हो गईं।
ये भी पढ़ें
कोहली ने की रोहित की तारीफ, जब वो लय में होते हैं तो हर लक्ष्य हो जाता है आसान