सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Rohit Sharma, Guwahati ODI
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (00:58 IST)

कोहली ने की रोहित की तारीफ, जब वो लय में होते हैं तो हर लक्ष्य हो जाता है आसान

कोहली ने की रोहित की तारीफ, जब वो लय में होते हैं तो हर लक्ष्य हो जाता है आसान - Virat Kohli, Rohit Sharma, Guwahati ODI
गुवाहाटी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को उपकप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई का यह बल्लेबाज जब लय में होता है तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। 
 
 
विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में यहां कोहली (140) और रोहित (नाबाद 152) ने दूसरे विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने 323 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 7.5 ओवर में बाकी रहते ही हासिल कर लिया। 
 
कोहली ने कहा, यह काफी अच्छा लगता है, हमारे लिए यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। विंडीज ने बड़ा स्कोर बनाया था। 320 रन का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमें पता था की बड़ी साझेदारी कर के इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जब दूसरे छोर पर रोहित हो तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। 
 
भारतीय कप्तान ने कहा, मैं शीर्ष तीन बल्लेबाजों में ज्यादातर साथ देने वाले बल्लेबाज की भूमिका में रहता हूं क्योंकि रोहित और शिखर धवन तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली को 107 गेंद में 140 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे। 
 
कोहली ने कहा,  आज का दिन वैसा था जहां मैं ज्यादा सहज महसूस कर रहा था और मैंने रोहित को कहा कि मैं तेजी से रन बनाऊंगा और तुम साथ निभाने वाले बल्लेबाज की भूमिका में रहो। कोहली ने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में सफलता के लिए साझेदारी कायम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, मेरे आउट होने के बाद रोहित तेजी से रन बनाने लगे और अंबाती रायुडु उस भूमिका में आ गए जिसमें पहले रोहित थे। 
 
विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने माना कि कोहली और रोहित की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें जीत से दूर कर दिया। उन्होंने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी शिमरोन हेटमेयर की तारीफ की जिन्होंने 78 गेंद में 106 रन की धुआंधार पारी खेली। होल्डर ने कहा, हेटमायर की बल्लेबाजी से काफी खुश हूं। हमें गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन कोहली और रोहित को मैच को हमसे दूर ले जाना का श्रेय जाता हैं। 
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी की 'खतरनाक सेल्‍फी', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल