सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket match, Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (16:30 IST)

दिल्ली को हरा मुंबई बनी विजय हजारे चैंपियन

दिल्ली को हरा मुंबई बनी विजय हजारे चैंपियन - Cricket match, Vijay Hazare Trophy
बेंगलुरु। विकेटकीपर आदित्य तारे (71) की बेशकीमती अर्द्धशतकीय पारी और उनकी सिद्धेश लाड (48) के साथ 5 विकेट के लिए 105 रन की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत मुंबई ने दिल्ली को शनिवार को 4 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
 
 
मुंबई ने दिल्ली को 45.4 ओवर में 177 रन पर निपटाने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 4 विकेट मात्र 40 रन पर खो दिए थे लेकिन तारे और लाड ने शतकीय साझेदारी कर मुंबई को जीत की पटरी पर लौटा दिया। मुंबई ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली।
 
मुंबई की टीम 6 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी और उसने 11 साल के लम्बे अंतराल के बाद यह खिताब जीता है। उसे 2011-12 के फाइनल में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा था जबकि इससे पहले  मुंबई ने 2006-07 में राजस्थान को हराकर खिताब जीता था। वर्ष 2003-04 में जब फाइनल नहीं खेले जाते थे तब मुंबई की टीम विजेता रही थी।
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से श्रीलंका से वनडे श्रृंखला जीती