रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Football League to start from 11 June: Gillian McLahon
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2020 (18:55 IST)

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग 11 जून से शुरू होगी : गिलियन मैकलाहन

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग 11 जून से शुरू होगी : गिलियन मैकलाहन - Australian Football League to start from 11 June: Gillian McLahon
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग कोरोना वायरस के कारण लगभग तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 11 जून से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल) के मुख्य कार्यकारी गिलियन मैकलाहन ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले चार दौर के मैचों का कार्यक्रम 10 दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
 
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली लीग एएफएल को केवल एक दौर के मैचों के बाद 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। मैकलाहन ने कहा, ‘आज इस नई तरह की दुनिया में मैं एएफएल की वापसी की घोषणा करना चाहता हूं। सोमवार से सभी क्लब अभ्यास करना शुरू कर देंगे जबकि एक सप्ताह बाद पूर्ण अभ्यास शुरू हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि एएफएल के सभी खिलाड़ियों का सप्ताह में दो बार कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा। 
 
मौजूदा चैंपियन रिचमंड ने 19 मार्च को कार्लटन के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खाली स्टेडियम में सत्र की शुरुआत की थी। यह वही सप्ताह था जब ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रां प्री रद्द कर दी गई थी। इससे 11 दिन पहले एमसीजी में 86,000 दर्शकों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
T20 World Cup को टालने पर विचार कर सकते हैं ICC बोर्ड के सदस्य