सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Death toll from Corona in Delhi reached 123
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (18:11 IST)

दिल्ली में Corona से मौतों की संख्या 123 पहुंची, 425 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित हुए 8895

दिल्ली में Corona से मौतों की संख्या 123 पहुंची, 425 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित हुए 8895 - Death toll from Corona in Delhi reached 123
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से मरने वालों की तादाद 123 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8895 हो गई है।आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में 472 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 123 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, मृतकों के आंकड़े में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी मौत की प्राथमिक वजह कोविड-19 है।

ये आंकड़े विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर मौतों की समीक्षा करने वाली समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 115 थी और 8470 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 425 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8895 हो गई है।(भाषा)