सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games 2018 swimmers srihari nataraj and sajan prakash advance to final
Written By
Last Updated :जकार्ता , रविवार, 19 अगस्त 2018 (15:12 IST)

एशियन गेम्स 2018 : भारतीय तैराक श्रीहरि और साजन फाइनल में

एशियन गेम्स 2018 : भारतीय तैराक श्रीहरि और साजन फाइनल में - asian games 2018 swimmers srihari nataraj and sajan prakash advance to final
जकार्ता। भारतीय तैराकों श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने रविवार को यहां 18वें एशियाई खेलों की क्रमश: 100 मीटर पुरुष बैकस्ट्रोक और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।
 
 
छठी लेन से शुरुआत करने वाले नटराज अपनी हीट में 55.86 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे। उनके हमवतन अरविंद मानी दूसरे स्थान पर रहे लेकिन अगले दौर में जगह बनाने में विफल रहे। 
 
प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 58.12 सेकेंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई। वह जापान के नाओ होरोमुरा से 0.06 सेकेंड पीछे रहे।
 
भारत के सौरभ सांगवेकर हालांकि एक मिनट 54.87 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा से बाहर हो गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिनसिनाटी फाइनल में होगी जोकोविच-फेडरर में भिड़ंत