मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Arsenal is a victim of fraud
Written By
Last Modified: शंघाई , मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (14:58 IST)

धोखाधड़ी का शिकार हुआ आर्सेनल फुटबॉल क्लब

Arsenal
शंघाई। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने चीन के कार निर्माता बीवाईडी के साथ प्रयोजन करार में कथित धोखाधड़ी में फंसने के बाद मामले की जांच शुरू की है। आर्सेनल ने मई में इस करार की घोषणा की थी लेकिन अब वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है क्योंकि बीवाईडी ने खुलासा किया है कि यह विज्ञापन एजेंसियों के साथ धोखाधड़ी का षड्यंत्र है।
 
 
बीवाईडी ने पिछले हफ्ते कहा कि एक महिला ने उसकी शंघाई शाखा की मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कंपनी के प्रचार के लिए विज्ञापन एजेंसियों के साथ कई करार किए। 
 
इससे प्रभावित एक विज्ञापन कंपनी शंघाई जिंग्ही ने कहा कि बीवाईडी ने एक अरब 10 करोड़ युआन (16 करोड़ 50 लाख डॉलर) के अनुबंध का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप के दौरान मैदान में घुसने पर चार को जेल की सजा