लाहिड़ी संयुक्त 46वें स्थान पर, वुड्स ने अच्छी फार्म दिखाई
पाम बीच (फ्लोरिडा)। भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी ने दूसरी बार एक ओवर 71 का कार्ड खेला, हालांकि होंडा क्लासिक के तीसरे दौर के अंत में वह अपने स्थान में मामूली सुधार से संयुक्त 46वें स्थान पर ही पहुंच सके। लाहड़ी ने पहले दो दिन 73 और 71 का कार्ड खेला। वहीं ल्यूक लिस्ट ने लगातार दूसरी बार 66 का कार्ड खेला और वह सात अंडर के साथ एकल बढ़त बनाने में सफल रहे।
वह जस्टिन थाम से एक शॉट आगे हैं। वर्ष 2015 विंडहाम चैम्पियनशिप के बाद पीठ की कई सर्जरी के बाद वापसी कर रहे टाइगर वुड्स हालांकि इतना अच्छा नहीं खेल रहे लेकिन सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने आज 69 का कार्ड खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया। वह पीजीए टूर के 12 दौर में पहली बार 70 के अंदर का कार्ड खेलने में सफल रहे। हालांकि केवल दस गोल्फर वुड्स से आगे हैं, लेकिन वे सात शाट पीछे चल रहे हैं। (भाषा)