गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sharmila Nicolt, Indian Golfer, Golf Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (23:00 IST)

शर्मिला की शानदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया संयुक्त चौथे स्थान पर

शर्मिला की शानदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया संयुक्त चौथे स्थान पर - Sharmila Nicolt, Indian Golfer, Golf Tournament
बोनविले (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय महिला गोल्फर शर्मिला निकोलट पहले दौर में दो अंडर 70 के कार्ड से ऑस्ट्रेलियाई लेडीज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट से संयुक्त चौथे स्थान पर चल रही हैं। दो अन्य भारतीय वाणी कपूर और गौरिका बिश्नोई के कट से चूकने की संभावना है जो सात ओवर 79 के कार्ड से जूझ रही थीं।


शर्मिला के अलावा अमनदीप द्राल ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 37वें स्थान पर चल रही हैं और वह 54 होल के टूर्नामेंट में 36 होल के कट में प्रवेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

दो अन्य भारतीय वाणी कपूर और गौरिका बिश्नोई के कट से चूकने की संभावना है जो सात ओवर 79 के कार्ड से जूझ रही थीं और संयुक्त 113वें स्थान पर थीं। इंग्लैंड की होली क्लीबर्न ने बोगी मुक्त पांच अंडर 67 के कार्ड से पहले दौर के बाद बढ़त बनाई हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैरीकॉम, सरिता स्ट्रैंड्जा मेमोरियल के सेमीफाइनल में