• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिंगापुर (भाषा) , मंगलवार, 9 जून 2009 (09:48 IST)

भारत ने सिंगापुर को 10-0 से हराया

भारत ने सिंगापुर को 10-0 से हराया -
कप्तान दिवाकर राम के पाँच गोल की बदौलत पूर्व चैम्पियन भारत ने जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सह मेजबान सिंगापुर को 10-0 से हरा दिया।

दिवाकर ने 15वें, 18वें, 29वें, 55वें और 66वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किए। भारत के लिए दानिश मुज्तबा ने पाँचवें और 51वें, धरमवीरसिंह ने 26वें, मनदीप अंतिल ने 30वें और विवेक ने 47वें मिनट में गोल दागे। अब तक टूर्नामेंट में यह सबसे बड़ी जीत है।

भारतीयों ने शुरू ही से आक्रामक हॉकी खेली। उसके मिडफील्डरों और डिफेंडरों ने सिंगापुर को वार करने का कोई मौका नहीं दिया। भारत का सामना पूल डी में अब न्यूजीलैंड से होगा। पूल डी के अन्य मैच में हॉलैंड ने पोलैंड को 7-2 से मात दी।