शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market remained bullish for the third consecutive day
Last Updated : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (17:04 IST)

शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 228 और निफ्टी 71 अंक मजबूत हुआ

बीएसई के 18 समूहों में हुई लिवाली

शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 228 और निफ्टी 71 अंक मजबूत हुआ - Stock market remained bullish for the third consecutive day
Share bazaar News: विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और पॉवर समेत 18 समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज गुरुवार को मुंबई शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 227.55 अंक मजबूत होकर 1 सप्ताह बाद 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) भी 71 अंक मजबूत हुआ।

 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 70.70 अंक की तेजी के साथ 21,910.75 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत चढ़कर 39,621.72 अंक और स्मॉलकैप 1.24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,351.18 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3938 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2354 में लिवाली जबकि 1504 में बिकवाली हुई, वहीं 80 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 24 में गिरावट रही।
 
बीएसई के 18 समूहों में हुई लिवाली : बीएसई के 18 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.54, सीडी 0.90, ऊर्जा 2.28, वित्तीय सेवाएं 0.69, इंडस्ट्रियल्स 0.68, आईटी 0.65, दूरसंचार 1.26, यूटिलिटीज 2.59, ऑटो 1.41, बैंकिंग 0.40, कैपिटल गुड्स 0.47, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, धातु 1.02, तेल एवं गैस 2.61, पावर 1.99, रियल्टी 0.92, टेक 0.47 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.65 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11, जर्मनी का डैक्स 0.66, जापान का निक्केई 1.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.41 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया। (एजेंसी)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Farmers Protest: किसानों का भारत बंद आज, जानिए बैंक और ऑफिस खुलेंगे या नहीं?