गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex rose 268 points
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (20:29 IST)

Share Market : सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, धातु और बिजली क्षेत्र के शेयरों में अंतिम दौर की खरीदारी आने से बुधवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स 268 अंक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 71,822.83 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 71,938.59 अंक के ऊपरी और 70,809.84 अंक के निचले स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सर्वाधिक 4.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
 
इसके अलावा टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईटीसी और नेस्ले इंडिया भी लाभ में रहीं। एक दिन पहले ही 20 लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 1.15 प्रतिशत चढ़कर 2,962.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इसके विपरीत टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टीसीएस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की गिरावट पर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक बढ़त लेकर बंद हुआ। चीन के शेयर बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के कारण बंद हैं। यूरोप के बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 376.32 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 482.70 अंक और निफ्टी 127.20 अंक मजबूत हुए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने UAE के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- मानवीय इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय