• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market news, stock market, Bombay Stock Exchange,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2016 (17:16 IST)

ब्रेग्जिट के असर से शेयर बाजार धराशायी, साल की दूसरी बड़ी गिरावट

ब्रेग्जिट के असर से शेयर बाजार धराशायी, साल की दूसरी बड़ी गिरावट - Stock Market news, stock market, Bombay Stock Exchange,
मुंबई। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेग्जिट) से विदेशी बाजार में मचे कोहराम से डरे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर की गई भारी बिकवाली के दबाव में आज सेंसेक्स में इस साल की दूसरी बड़ी 605 अंक की गिरावट देखी गई। इससे पहले 11 फरवरी 2016 को सेंसेक्स 807 अंक लुढ़का था। सेंसेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट 24 अगस्त 2015 को दर्ज की गई थी जब चीन में जारी आर्थिक मंदी के दबाव में वहाँ के शेयर बाजार में आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट से सेंसेक्स 1624.51 अंक लुढ़का था।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 604.51 अंक अर्थात 2.24 प्रतिशत लुढ़ककर 26397.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.85 अंक टूटकर 26 मई के बाद 8100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8088.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 7.99 प्रतिशत का नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील के शेयर भी छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। 
 
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को हुए जनमत संग्रह की आज हुई मतगणना में ब्रिटेन के संघ की सदस्यता छोड़ने को लेकर सर्वाधिक मत पड़े। इससे यूरोपीय अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की आशंका में वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बनी चिंता के कारण विदेशी बाजार धराशायी हो गए। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 4.79 प्रतिशत गिर गया। जापान का निक्की 7.92, हांगकांग का हैंगसैंग 2.92, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.33 फीसदी लुढ़क गया।
 
शुरुआती कारोबार में 1,000 से अधिक अंक तक टूटे सेंसेक्स को वित्त मंत्री अरुण जेटली और रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के बयान से राहत मिली।  जेटली ने कहा यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने (ब्रेग्जिट) की स्थिति से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। वहीं, राजन ने कहा कि ब्रेग्जिट के मद्देनजर पूँजी बाजार में व्यवस्था बनाए  रखने के लिए डॉलर और रुपए  की तरलता बनाए  रखने समेत सभी जरूरी कदम उठाए  जाएंगे। 
 
आरबीआई ने आज बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से 102.75 अरब रुपए (लगभग 1.53 अरब डॉलर) झोंका है। बीएसई में कुल 2680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 690 में लिवाली और 1835 में बिकवाली दर्ज की गई जबकि 157 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
युवती आत्महत्या मामला, नामी गुंडा गिरफ्तार