• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market fell due to heavy selling in Infosys
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (18:16 IST)

इंफोसिस में भारी बिकवाली के असर से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 888 अंक का गोता

इंफोसिस में भारी बिकवाली के असर से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 888 अंक का गोता - stock market fell due to heavy selling in Infosys
mumbai stock market: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 6 सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) में भारी गिरावट आने से थम गया और दोनों मानक सूचकांक 1 प्रतिशत से भी अधिक लुढ़क गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 887.64 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,038.16 अंक गिरकर 66,533.74 अंक पर भी खिसक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.15 अंक यानी 1.17 प्रतिशत टूटकर 19,745 अंक पर बंद हुआ। इसी के साथ पिछले 6 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया।
 
सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से इंफोसिस का शेयर 8 प्रतिशत से भी अधिक टूट गया। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ उम्मीद से कहीं कम 11 प्रतिशत पर रहने के अलावा चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को घटाकर 1 से 3.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय आईटी क्षेत्र के बारे में इंफोसिस के कमजोर नजरिया जाहिर करने से निफ्टी की 20,000 के पार निकलने की उम्मीदें फिलहाल टूट गईं। दिग्गज कंपनियां बिकवाली के दबाव में आ गईं लेकिन स्मालकैप कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में भी खासी गिरावट रही। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बिकवाली का जोर रहा। दूसरी तरफ बुलेट ट्रेन परियोजना से 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल करने वाली लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.88 प्रतिशत तक चढ़ गए। एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोरोना के बाद युवाओं की हार्टअटैक से मौत पर चल रही है स्टडी