• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. study is going on on death of youth due to heart attack after corona
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (18:32 IST)

कोरोना के बाद युवाओं की हार्टअटैक से मौत पर चल रही है स्टडी

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में दी जानकारी

कोरोना के बाद युवाओं की हार्टअटैक से मौत पर चल रही है स्टडी - study is going on on death of youth due to heart attack after corona
Study on death of youth from heart attack: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद कुछ युवाओं की अचानक मृत्यु के मामले सामने आए हैं। हालांकि इसका कारण बताने के लिए पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं। कोरोना के बाद युवाओं की हार्टअटैक से जिस तरह मौत हो रही है, निश्चित ही वह चौंकाने वाली है। 
 
मांडविया ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) महामारी के बाद दिल के दौरे पड़ने के बढ़ते मामलों के संबंध में तथ्यों का पता लगाने के लिए तीन अलग-अलग अध्ययन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत में 18 साल से 45 साल के वयस्कों में अचानक मृत्यु के मामलों से जुड़े कारकों पर एक अध्ययन करीब 40 अस्पतालों/अनुसंधान केंद्रों में चल रहा है।
 
मांडविया ने कहा कि इसके अलावा युवाओं में अचानक मृत्यु के मामलों के कारणों का पता लगाने के लिए वर्चुअल और प्रत्यक्ष ऑटोप्सी के माध्यम से भी एक अध्ययन चल रहा है।
Mansukh Mandavia
जेनेरिक दवाओं का परामर्श दें : मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों से कहा गया है कि वे मरीजों को सिर्फ जेनेरिक दवाओं का परामर्श दें। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इस साल जून तक पूरे देश में 309512 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं।
 
मांडविया ने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद नियमन, 2002 के तहत यह प्रावधान है कि हर फिजिशियन को सिर्फ जेनेरिक नाम वाली दवाइयां विशेष रूप से बड़े अक्षरों में लिखनी चाहिए। उनका यह भी कहना था कि देश में गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha: मुसलमानों की आबादी 19.75 करोड़ रहने का अनुमान, स्मृति ईरानी ने दी जानकारी