सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. rtpcr mandatory for those coming from china japan south korea hong kong thailand mansukh mandaviya
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (18:36 IST)

चीन कोरोना से मचे हाहाकार के बीच सरकार का बड़ा फैसला, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड से आने वालों के लिए RTPCR अनिवार्य

चीन कोरोना से मचे हाहाकार के बीच सरकार का बड़ा फैसला,  जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड से आने वालों के लिए RTPCR अनिवार्य - rtpcr mandatory for those coming from china japan south korea hong kong thailand mansukh mandaviya
दिल्ली/गांधीनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों में कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए उनकी RTPCR  जांच अनिवार्य होगी।
 
मांडविया ने कहा कि इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने या जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें पृथक रखा जाएगा।
 
मांडविया ने पत्रकारों से कहा कि चीन, जापान, सिंगापुर और बैंकॉक (थाईलैंड) के यात्रियों पर 'एयर सुविधा' पोर्टल के जरिए नजर रखी जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और बैंकॉक से आने वाले यात्रियों को अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पहले से अपलोड करनी होगी। भारत आने के बाद उनकी ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ भी की जाएगी। हमने इन देशों से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने या उन्हें बुखार होने की सूरत में देश में उन्हें पृथक-वास में रखने का आदेश जारी किया है।
 
 
मांडविया गुजरात की राजधानी गांधीनगर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे।
 
उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ कदम उठा रही है क्योंकि दक्षिण कोरिया, हांगकांग, यूरोप, अमेरिका और ब्राजील जैसी जगहों पर मामले बढ़ रहे हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल, एक कोविड-19 परामर्श जारी किया गया था। अखबारों के विज्ञापनों के माध्यम से, लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संसद में, मैंने एक बयान दिया, जिसमें मैंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने, भौतिक दूरी बनाए रखने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में, भारत को वायरस के नए बीएफ.7 स्वरूप से बचाया जा सके।
 
इस बीच, मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, दक्षिण कोरिया के यात्रियों समेत विदेशी यात्रियों का नमूना परीक्षण शुरू किया गया है। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बृहस्पतिवार को लापरवाही के प्रति आगाह करते हुए कड़ी निगरानी का आह्वान किया था।
 
उन्होंने निर्देश दिया था कि फिलहाल जारी निगरानी उपायों को, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू उपायों को मजबूत किया जाए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कह चुका है कि वह शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भारत आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की हवाई अड्डों पर कोविड जांच सुनिश्चित करे, ताकि देश में कोरोना वायरस के किसी भी नए स्वरूप की दस्तक के खतरे को कम किया जा सके। भाषा
ये भी पढ़ें
BJP ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, लालकिले से बोले राहुल गांधी