• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 500 points after Federal Reserve's decision on monetary policy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (11:06 IST)

फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति पर निर्णय के बाद सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,300 के पार

फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति पर निर्णय के बाद सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,300 के पार - Sensex rises 500 points after Federal Reserve's decision on monetary policy
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख देखा गया जिससे शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 494.12 अंक या 0.86 प्रतिशत की उछाल लेकर 58,282.15 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.15 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,343.55 पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में इंफोसिस को सबसे अधिक करीब 2 प्रतिशत से अधिक का लाभ हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में भी वृद्धि देखी गई, वहीं दूसरी तरफ मारुति, सन फार्मा, एचयूएल और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।
 
बीती रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह आर्थिक प्रोत्साहन को तेज करेगा और बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अगले साल 3 बार ब्याज दरों में वृद्धि करेगा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,788.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 103.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17,221.40 अंक पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे। उन्होंने बुधवार को 3,407.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एशिया में अन्य बाजारों में शंघाई, टोकियो और सियोल में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का शेयर बाजार गिरावट में रहा। रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका में शेयर बाजार सकारात्मक बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.88 फीसदी की वृद्धि के साथ 74.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
मंत्री अजय मिश्रा पर लोकसभा में हंगामा, राहुल ने मांगा इस्तीफा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित