रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Bombay stock market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (17:39 IST)

Share Market: मुनाफावसूली से सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली गिरावट

Share Market: मुनाफावसूली से सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली गिरावट | Bombay stock market
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी।


कारोबार की समाप्ति पर 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,574.85 अंक पर बंद हुआ।

 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, ऐक्सिस बैंक और पॉवर ग्रिड भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी आदि शेयर लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर बंद हुए। दवा कंपनियों को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।
 
उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर निवेशकों में आकर्षण बना हुआ है और इससे सूचकांक में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई। मझौले और छोटी कंपनियों के शेयरों में पिछले 1-2 दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली की गई। एशिया के अन्य बाजारो में शंघाई, हांगकांग और सोल लाभ में रहे जबकि टोकियो में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के अन्य प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.01 प्रतिशत बढ़कर 70.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : क्या देश में समाप्त हो गई दूसरी लहर? 30 राज्यों में हफ्तेभर से लगातार कम हो रहे मामले, सरकार ने कहा- सकारात्मक संकेत