शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Nifty ends above 11,800, Sensex jumps 503 pts
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (17:42 IST)

अमेरिका चुनाव से पहले दुनिया के बाजारों में सकारात्मक संकेत, सेंसेक्स 504 अंक उछला, निफ्टी 11,800 अंक से ऊपर

अमेरिका चुनाव से पहले दुनिया के बाजारों में सकारात्मक संकेत, सेंसेक्स 504 अंक उछला, निफ्टी 11,800 अंक से ऊपर - Nifty ends above 11,800, Sensex jumps 503 pts
मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को 504 अंक उछल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,800 अंक से ऊंपर निकल गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया। व्यापक आधार वाला एनएसई का निफ्टी सूचकांक 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा। इसके अलावा स्टेट बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक में भी लाभ रहा। इसके विपरीत एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही।
 
बाजार सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजारों में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का अनुसरण किया। शंघाई, हांगकांग, सोल और टोक्यो के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। कारोबार के शुरुआती दौर में यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 3.31 प्रतिशत बढ़कर 40.26 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। घरेलू विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.41 रुपये प्रति डालर पर स्थिर बना रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Bihar election Live Updates : नरेन्द्र मोदी और नीतीश ने मिलकर बिहार को लूटा : राहुल गांधी