शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai stock exchange
Written By मोलतोल डॉट इन
Last Modified: शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (08:33 IST)

आज इन पांच शेयरों पर दांव लगाएं

आज इन पांच शेयरों पर दांव लगाएं - Mumbai stock exchange
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 दिसंबर 2015 को मैरिको, एचसीएल टेक्‍नो, बाटा इंडिया, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और सुनील हाइटेक इंजीनियर्स पर दांव लगा सकते हैं।
 
मैरिको को 452 रुपए के ऊपर खरीदें और 446 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 457 रुपए एवं 464 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 441 रुपए एवं 433 रुपए आ सकता है।
 
एचसीएल टेक्‍नो को 860 रुपए के ऊपर खरीदें और 854 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 864 रुपए एवं 870 रुपए है। यदि यह 852 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 846 और 840 रुपए आ सकता है।
 
बाटा इंडिया को 495 रुपए के ऊपर खरीदें और 490 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 505 रुपए एवं 514 रुपए है। यदि यह 490 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 485 और 472 रुपए आ सकता है।
 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 1012 रुपए के ऊपर खरीदें और 998 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1021 रुपए एवं 1035 रुपए है। यदि यह 998 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 989 और 966 रुपए आ सकता है।
 
सुनील हाईटेक इंजीनियर्स को 285 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 355 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 238 और 213 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन