गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 26th April 2024
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (18:12 IST)

Share bazaar News: 5 सत्रों से जारी तेजी पर लगी लगाम, Sensex 609 अंक फिसला

विदेशी पूंजी की निकासी से धारणा पर असर पड़ा

Share bazaar News: 5 सत्रों से जारी तेजी पर लगी लगाम, Sensex 609 अंक फिसला - Latest prices of Mumbai Stock Market on 26th April 2024
Share bazaar News: घरेलू (domestic) शेयर बाजारों में शुक्रवार को पिछले 5 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609 अंक फिसल गया। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच बैंक, वित्तीय और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। निफ्टी (nifty) भी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी पूंजी की निकासी से धारणा पर असर पड़ा : कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशक धारणा पर असर पड़ा।

 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर खिसक आया। कारोबार के दौरान एक समय यह 722.79 अंक यानी 0.97 प्रतिशत टूटकर 73,616.65 पर भी आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।

 
बजाज फाइनेंस में 8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस में 8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी की मार्च तिमाही के नतीजे निवेशकों को उत्साहित नहीं कर पाए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व में भी 3प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।
 
टेक महिंद्रा में 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग : इस बीच आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा में 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग दर्ज की गई। राजस्व वृद्धि में तेजी लाने और मार्जिन बढ़ाने के एक महत्वाकांक्षी तीन साल के रोडमैप की रूपरेखा पेश करने से कंपनी के शेयरों को लेकर दिलचस्पी देखी गई। इसके अलावा विप्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त में रहे।

 
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि लगातार 5दिनों से तेजी का दौर चल रहा था लिहाजा बाजार में गिरावट और मुनाफावसूली की आशंका बनी हुई थी। इसके पीछे वैश्विक कारकों का भी योगदान रहा। जापानी एन के 34 साल के निचले स्तर पर गिरने और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से रुझान में बदलाव दिखा।
 
एशिया के यूरोप के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 89.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,823.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 अंक और एनएसई निफ्टी 167.95 अंक बढ़कर 22,570.35 अंक पर पहुंच गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CBI ने संदेशखाली में हथियार बरामद किए, NSG की टीम भी पहुंची