Share bazaar : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ 242 अंक मजबूत, निफ्टी में भी रही बढ़त
ICICI Prudential का शेयर 7 प्रतिशत टूटा
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 242 अंक लाभ में रहा। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.49 अंक चढ़कर 73,980.94 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) का शेयर 7 प्रतिशत टूट गया।
ये शेयर रहे लाभ-हानि में : सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 88.44 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
ICICI Prudential का शेयर 7 प्रतिशत टूटा : निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर बुधवार को लगभग 7 प्रतिशत टूट गया। बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की गिरावट की सूचना के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।
बीएसई और एनएसई में शेयर गिरा : बीएसई में शेयर 6.73 प्रतिशत गिरकर 553.15 रुपए पर पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 6.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556.75 रुपए पर रहा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मंगलवार को कहा कि अधिक खर्च के कारण 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 174 करोड़ रुपए रहा।
बीमा कंपनी को 2022-23 की चौथी तिमाही में 235 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़कर 852 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 811 करोड़ रुपए था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta