गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 26 March 2024
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (17:42 IST)

शेयर बाजार पर रहा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 362 अंक टूटा

FII ने 3,309.76 करोड़ के शेयर बेचे

शेयर बाजार पर रहा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 362 अंक टूटा - Latest prices of Mumbai Stock Market on 26 March 2024
Share bazaar News: स्थानीय मुंबई शेयर बाजारों (BSE) में मंगलवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 361 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा एचडीएफसी (HDFC) बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

 
एनएसई भी गिरावट के साथ बंद हुआ : 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 361.64 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 468.91 अंक तक गिर गया था। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ।
 
इन शेयरों में रहा फायदा-नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

 
एशिया व अमेरिका के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान के साथ बंद हुआ था।
 
FII ने 3,309.76 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे थे। 'होली' के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.60 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स शुक्रवार को 190.75 अंक चढ़ा था, जबकि निफ्टी 84.80 अंक मजबूत रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
APY को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सीतारमण ने किया खारिज, बताया सर्वोत्तम योजना