• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sitharaman rejected Congress's allegations regarding APY
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (18:18 IST)

APY को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सीतारमण ने किया खारिज, बताया सर्वोत्तम योजना

कहा, योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार पर डिजाइन किया गया

APY को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सीतारमण ने किया खारिज, बताया सर्वोत्तम योजना - Sitharaman rejected Congress's allegations regarding APY
Atal Pension Yojana: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अटल पेंशन योजना (APY) बेहतर व्यवहार विकल्प के आधार पर डिजाइन की गई है और यह न्यूनतम 8 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार पर डिजाइन किया गया है।
 
अटल पेंशन योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार डिजाइन : सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि अटल पेंशन योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार पर डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहक द्वारा विकल्प नहीं चुनने तक स्वचालित रूप से प्रीमियम भुगतान जारी रहे। यह एक सुविचारित और लाभकारी सुविधा है, जो ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में है।

 
कांग्रेस ने अटल पेंशन योजना को लेकर साधा था निशाना : उन्होंने कहा कि लोगों को हर साल योजना जारी रखने का निर्णय लेने के बजाय, छोड़ने का निर्णय लेना होगा, इससे उनमें से कई लोग सही निर्णय लेते हैं और अपनी सेवानिवृत्ति के लिए बचत करते हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अटल पेंशन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह एक बहुत खराब तरीके से डिजाइन की गई योजना और कागजी शेर है जिसके लिए अधिकारियों को लोगों को धोखा देने और इसमें भाग लेने के लिए मजबूर करना पड़ता है।

 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह योजना मोदी सरकार की हेडलाइन प्रबंधन की नीति की तरह है और बहुत कम लोगों को वास्तविक रूप से इसका लाभ मिल रहा है। उनका हमला एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया जिसमें दावा किया गया था कि असंगठित क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से बाहर निकलने वाले तीन ग्राहकों में से कम से कम एक ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके खाते उनकी स्पष्ट अनुमति के बिना खोले गए थे।
 
रिपोर्ट में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के हालिया नमूना अध्ययन का हवाला दिया गया है। रमेश पर हमला करते हुए सीतारमण ने कहा कि उन्होंने गारंटीकृत पेंशन योजना पर तथ्यों की जांच करने की जहमत नहीं उठाई।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा ब्याज दरों और रिटर्न की परवाह किए बिना एपीवाई के तहत न्यूनतम रिटर्न भारत सरकार द्वारा कम से कम 8 प्रतिशत होने की गारंटी है। यह एक आकर्षक गारंटी वाला न्यूनतम रिटर्न है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta