रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. share market news 26 march
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2024 (11:03 IST)

469 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 149 अंकों की गिरावट

469 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 149 अंकों की गिरावट - share market news 26 march
Share market news : विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 469 अंक गिरकर 72,363 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 149 अंक फिसलकर 21,948 पर रहा।
 
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे।
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत गिरकर 86.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
ये भी पढ़ें
पानी के बाद केजरीवाल को सताई लोगों की सेहत की चिंता, ED कस्टडी से दिए निर्देश