गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 2 April 2024
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (16:58 IST)

Share bazaar News: शेयर बाजार में 3 दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई

Share bazaar News: शेयर बाजार में 3 दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 111 अंक टूटा - Latest prices of Mumbai Stock Market on 2 April 2024
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock markets) में मंगलवार को 3 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 111 अंक के नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा निजी बैंकों और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई। निफ्टी (Nifty) में भी गिरावट दर्ज की गई।
 
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई : 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 270.78 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,453.30 अंक पर बंद हुआ।

 
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार को कारोबार के दौरान अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बाद में दोनों मानक सूचकांक 0.5 प्रतिशत बढ़त में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के कल कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बाजार में आज गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर में मजबूती अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और कच्चे तेल के दाम में अच्छी तेजी जैसे कारणों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

 
इन शेयरों में रही लाभ-हानि : सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

 
एशिया के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में जबकि जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। यूरोप के बाजारों में ज्यादातर में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
एफआईआई ने 522 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच उत्पादन और नए ठेकों में मजबूत वृद्धि के दम पर मार्च में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 16 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
 
मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआई) मार्च में बढ़कर 59.1 पर पहुंच गया, जो फरवरी में 56.9 था। पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट को दर्शाता है। बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा और सेंसेक्स 363.20 अंक और निफ्टी 135.10 अंक मजबूत हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च