• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Who is ajay nisahad, joins congress form bjp
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (12:54 IST)

जानिए कौन हैं सांसद अजय निषाद, जो भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

मुजफ्फरपुर से टिकट कटने से थे नाराज

जानिए कौन हैं सांसद अजय निषाद, जो भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल - Who is ajay nisahad, joins congress form bjp
Ajay Nishad joins congress : बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद मंगलवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा ने निषाद के स्थान पर डॉ राजभूषण को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस इस सीट से उन्हें उम्मीदवार भी बना सकती है।
 
निषाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आदरणीय जेपी नड्डा जी, भाजपा के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
 
57 वर्षीय अजय निषाद पूर्व मंत्री जय नारायण प्रसाद निषाद के पुत्र हैं। वे 2 बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं और एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। 2019 के चुनाव में अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी को 4 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी। इस बार भी अजय निषाद का सामना राजभूषण से ही है लेकिन दोनों की पार्टियां बदल गई है। 
 
निषाद ने इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के रूप में क्रमशः कुरहानी और साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्रों से 2 विधानसभा चुनाव लड़े थे और हार गए थे।
 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
छिंदवाड़ा में कमलनाथ की इस चूक का फायदा उठा रही भाजपा, लोकसभा चुनाव में गढ़ में सेंंध लगाने की तैयारी में भाजपा