गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress candidate Venkatraman Gowda's wife has assets worth Rs 633 crore
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (00:52 IST)

Lok Sabha Election : मांड्या से कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमण गौड़ा की पत्नी के पास 633 करोड़ की संपत्ति

Lok Sabha Election : मांड्या से कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमण गौड़ा की पत्नी के पास 633 करोड़ की संपत्ति - Congress candidate Venkatraman Gowda's wife has assets worth Rs 633 crore
Wife of Congress candidate from Mandya has assets worth Rs 633 crore : लोकसभा चुनाव के लिए मांड्या से कांग्रेस के उम्मीदवार वेंकटरमण गौड़ा और उनकी पत्नी कुसुम ने 622.96 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। गौड़ा ‘स्टार चंद्रू’ के नाम से लोकप्रिय हैं। सोमवार को नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, गौड़ा की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं।
गौड़ा की निजी संपत्ति 267.05 करोड़ रुपए और ‘हिंदू अविभाजित परिवार’ के तहत विरासत में मिली संपत्ति 26.59 करोड़ रुपए है यानी उनके पास कुल मिलाकर 293.64 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी की संपत्ति 329.32 करोड़ रुपए है जिसमें उनके द्वारा ‘स्टार इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड’ में निवेश किए गए 176.44 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जनता दल (सेक्यूलर) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को मांड्या से मैदान में उतारा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour