मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai stock market, 29 September
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (16:44 IST)

Share bazaar News: वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा

Share bazaar News: वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा - Latest prices of Mumbai stock market, 29 September
Share bazaar News: अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच धातु, वित्तीय एवं ऊर्जा शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को स्थानीय बाजारों में तेजी लौट आई। सेंसेक्स 320 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 115 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 320.09 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 65,828.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 643.33 अंक तक उछलकर 66,151.65 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 114.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,638.30 पर बंद हुआ।
 
इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट से उबरने में सफल रहे। गुरुवार को सेंसेक्स 610.37 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 65,508.32 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 192.90 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 19,523.55 अंक पर रहा था।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी सर्वाधिक 3 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक भी चढ़कर बंद हुईं।
 
दूसरी तरफ पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। हांगकांग, चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया में बाजार बंद रहे।
 
यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल बने हुए हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 3,364.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मेनका गांधी को इस्‍कॉन ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानिए क्‍या है मामला...