गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Defamation notice of Rs 100 crore to Maneka Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (16:44 IST)

मेनका गांधी को इस्‍कॉन ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानिए क्‍या है मामला...

Maneka Gandhi
Defamation notice to Maneka Gandhi : भाजपा नेता मेनका गांधी को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। दरअसल, बीते दिनों मेनका ने इस्कॉन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मेनका ने कहा था कि इस्कॉन अपनी गायें कसाइयों को बेचता है। अब इस्‍कॉन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मेनका को यह मान‍हानि का नोटिस भेजा है।

खबरों के अनुसार, बीते दिनों मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, मेनका गांधी के हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में वे इस्कॉन पर अपनी सारी गायें कसाइयों को बेचने का आरोप लगा रही हैं।

गांधी ने इस्कॉन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस समय सबसे बड़े देश के जो धोखेबाज हैं वे इस्कॉन हैं। वे गौशालाएं स्थापित करते हैं और उन्हें चलाने के लिए सरकार से असीमित लाभ मिलता है। उन्हें इसके लिए बहुत बड़ी जमीन मिलती है।

मेनका ने कहा कि मैंने जब गौशाला का दौरा किया तो वहां कोई बछड़ा नहीं मिला, इसका मतलब है कि सभी गायों को बेच दिया गया। इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। इन गंभीर आरोपों के बाद अब भाजपा सांसद गांधी को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) की ओर से 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है।

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने भाजपा सांसद गांधी के इन आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि हमने श्रीमती मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। कुछ महीने पहले इस्कॉन तब सुर्खियों में आया था जब इसके एक भिक्षु ने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की आलोचना की थी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
RBI के डिप्टी गवर्नर बोले, विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाया जाएगा