गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. UN Secretary General Guterres in contact with many countries including India to end the war
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (23:44 IST)

यूएन महासचिव गुतारेस युद्ध समाप्त करने के लिए भारत समेत कई देशों के संपर्क में

Antonio Guterres
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत और कई अन्य देशों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं। गुतारेस ने यूक्रेन के बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि यह यूक्रेन के लोगों पर जारी अत्याचार को रोकने और कूटनीति और शांति के रास्ते पर चलने का समय है।

 
गुतारेस ने यहां कहा कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर मैं चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इसराइल और तुर्की सहित कई देशों के साथ करीबी संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि शांति की अपील हर हाल में सुनी जानी चाहिए। यह त्रासदी रुकनी चाहिए। कूटनीति और वार्ता में देरी नहीं होनी चाहिए। गुतारेस ने कहा कि हमले के बाद से यूक्रेन में महिलाओं और बच्चों सहित कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सड़के, हवाई अड्डे और स्कूल तबाह हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
हिजाब विवाद पर आज आ सकता है कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद