मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russian attack kills 300 at theater in Mariupol
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मार्च 2022 (09:28 IST)

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों का दावा- रूसी हवाई हमले में मारियुपोल में थिएटर में 300 लोगों की हुई थी मौत

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों का दावा- रूसी हवाई हमले में मारियुपोल में थिएटर में 300 लोगों की हुई थी मौत - Russian attack kills 300 at theater in Mariupol
यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मारियुपोल शहर में एक थिएटर पर रूसी हवाई हमले में लगभग 300 लोग मारे गए थे। रूस के हमलों से बचने के लिए लोग इस थिएटर में शरण लिए हुए थे। टेलीग्राम चैनल पर प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से शहर सरकार ने बताया कि 16 मार्च को थिएटर पर हमले में मृतक संख्या लगभग 300 थी। हवाई हमले के तुरंत बाद यूक्रेनी संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुडमिला डेनिसोवा ने कहा था कि 1,300 से अधिक लोग इमारत में शरण लिए हुए हैं।

 
खारकीव के बाहरी इलाके में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा और सुबह से ही लगातार गोलाबारी हो रही है। शहर के एक अस्पताल में कई घायल सैनिकों को लाया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश से अपनी सैन्य रक्षा बनाए रखने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी 'इंटरफैक्स' की खबर के अनुसार रूस की सेना ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कीव क्षेत्र में यूक्रेन के ईंधन अड्डे को नष्ट कर दिया।
 
व्लोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार की रात अपने वीडियो संबोधन में कहा कि हमारी रक्षा के हर दिन के साथ हम उस शांति के करीब पहुंच रहे हैं जिसकी हमें बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युद्ध के पहले महीने में 128 बच्चों सहित हजारों लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि देशभर में 230 स्कूल नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर और गांव 'राख के ढेर' में बदल गए हैं।
 
गुरुवार को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक आपात शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने विमानों, टैंकों, रॉकेटों, वायु रक्षा प्रणालियों और अन्य हथियारों के लिए पश्चिमी सहयोगियों से ये कहते हुए अनुरोध किया था कि उनका देश हमारे सामान्य मूल्यों की रक्षा कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके पश्चिमी सहयोगियों ने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में उस पर नए प्रतिबंध लगाने और युद्धग्रस्त देश को मानवीय सहायता प्रदान करने का संकल्प जताया है।
ये भी पढ़ें
सऊदी अरब के जेद्दा में तेल डिपो पर हमला, हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली