गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia attacks in Ukraine intensified, 'target attacks' in many cities
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (08:24 IST)

यूक्रेन में रूस के हमले हुए तेज, कई शहर और गांवों में 'टारगेट अटैक'

यूक्रेन में रूस के हमले हुए तेज, कई शहर और गांवों में 'टारगेट अटैक' - Russia attacks in Ukraine intensified, 'target attacks' in many cities
लीव (यूक्रेन), यूक्रेन में अब गांव और शहरों के रिहायशी इलाकों में रूस ने अपने हमले और ज्यादा तेज कर दिए हैं। यूक्रेन की तरफ से यह दावा किया गया है। कहा गया है कि रूस लगातार कई इलाकों में टारगेट अटैक कर रहा है।

बता दें कि न रूस ही हमले बंद कर रहा है और न यूक्रेन रूस के सामने घुटने टेक रहा है। ऐसे में यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है। इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया।
 
यूक्रेन के नेता ने अपने लोगों से लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के हमलों को केवल तभी रोका जा सकता है, जब कीव दुश्मनी खत्म कर दे।
 
राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि कीव के बाह्य इलाकों में, उत्तर में चेर्निहिव, दक्षिण में मायकोलाइव और देश के दूसरा सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार देर रात गोलाबारी की गई।
 
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खारकीव के रिहायशी इलाकों में तोपों से गोले दागे गए और गोलाबारी में एक टेलीविजन टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
 
बता दें कि इस युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रौं के बीच युद्ध को लेकर बातचीत हुई है। दोनों देशों ने रूस से युद्ध खत्म करने की अपील की है, लेकिन पुतिन ने यूक्रेन के शर्तें मानने पर ही युद्ध विराम की बात कही है।
ये भी पढ़ें
NSE Scam: एनएसई की पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण पर CBI का शिकंजा, देर रात किया गिरफ्तार