गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia attacks 3 Ukrainian cities ahead of peace talks
Last Modified: कीव , बुधवार, 23 जुलाई 2025 (23:50 IST)

शांति वार्ता से पहले रूस ने 3 यूक्रेनी शहरों पर किया हमला, 1 बच्चे की मौत

Russia-Ukraine war
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने की अपनी पेशकश को दोहराया। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल तीसरे दौर की सीधी वार्ता के लिए तैयार हैं।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने रात में तीन यूक्रेनी शहरों पर हमला किया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। पुतिन ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के यूरोप के सबसे बड़े संघर्ष को समाप्त करने के लिए आमने-सामने की बैठक के जेलेंस्की के पिछले प्रस्तावों को ठुकरा दिया है।
 
लेकिन यूक्रेनी नेता इस बात पर जोर देते हैं कि बुधवार को इस्तांबुल में वार्ता के लिए आने वाले निचले स्तर के प्रतिनिधिमंडलों में युद्ध को रोकने के लिए राजनीतिक ताकत नहीं है।
 
जेलेंस्की ने एक 'टेलीग्राम' पोस्ट में कहा, "यूक्रेन कभी भी यह युद्ध नहीं चाहता था और वह रूस ही है, जिसे इस युद्ध को समाप्त करना होगा, जिसे उसने स्वयं शुरू किया था।" यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात घोषणा की कि वार्ता होगी, लेकिन इससे तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई खास प्रगति होने की उम्मीद कम ही है।
ये हमले ट्रंप प्रशासन द्वारा शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद हो रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अपनी मांगों से पीछे हटने को लेकर अनिच्छुक होने के कारण ये शांति प्रयास बाधित हुए हैं।
 
पिछले दो दौर की वार्ता इस्तांबुल में हुई थी और रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार, इस बार भी बैठक की मेजबानी संभवतः तुर्किए के इसी शहर में होगी। जेलेंस्की ने कहा कि अगली इस्तांबुल वार्ता में यूक्रेन, रूस से अधिक कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना चाहता है तथा उन बच्चों की वापसी भी चाहता है, जिनके बारे में यूक्रेन का कहना है कि उनका अपहरण कर लिया गया था।
 
जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव करेंगे। वह अब यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव हैं। इसमें यूक्रेनी खुफिया विभाग, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
 
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रूसी सेना ने तीन क्षेत्रों में चार यूक्रेनी शहरों पर रात भर हमला किया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और कम से कम 24 अन्य लोग घायल हो गए।
 
यह हमला मॉस्को और कीव के प्रतिनिधिमंडलों के बीच प्रस्तावित तीसरे दौर की शांति वार्ता से एक दिन पहले हुआ है। सोमवार की शाम को रूस ने उत्तर-पूर्व में सुमी, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी क्रामाटोरस्क के यूक्रेनी क्षेत्रों पर हमला किया।
 
शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेक्सांद्र होन्चारेंको के अनुसार, क्रामातोर्स्क में एक ग्लाइड बम एक इमारत पर गिरा, जिससे आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इसमें एक लड़के की मौत हो गई। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी