• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Modi spoke on the phone with Ukraine's President Zelensky
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (23:16 IST)

मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शांति फॉर्मूले को लेकर फोन पर बात हुई

मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शांति फॉर्मूले को लेकर फोन पर बात हुई - Modi spoke on the phone with Ukraine's President Zelensky
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने शांति फॉर्मूले के कार्यान्वयन के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं भी दीं।
 
जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी-20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। भारत की ओर से तत्काल कोई जानकारी नहीं आई।
 
फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से भी कई बार बात की। 4 अक्टूबर को जेलेंस्की के साथ फोन पर एक बातचीत में मोदी ने कहा कि कोई सैन्य हल नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वे इस बात पर कायम है कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीति और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta