शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

दूर खड़ी देख रही हूँ

रोमांस
फाल्गुन

WDWD
एक उजाड़ मरूस्थल था
तुम्हारा साथ
जिसमें एक मृग की भाँति
मरीचिका के लिए
मैं भटकती रही
पानी के लिए,
मैं पानी की तलाश में
तु्म्हारे मरूस्थल को
पार कर आई हूँ
और दूर खड़ी देख रही हूँ
एक दूसरे मृग को
जो मेरी ही तरह
मरीचिका ‍के लिए भटक रहा है
पानी के लिए
तुम सदैव ही मरूस्थल ही रहोगे
पर मैं तो मृग को बचाना
चाहती हूँ