• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (17:53 IST)

मिस्र के खिलाड़ी ने नहीं मिला इसराइली खिलाड़ी से हाथ

Rio Olympics in 2016
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में जूडो मैट पर पश्चिम एशिया की राजनीति हावी दिखी, जब मिस्र के एक खिलाड़ी ने मैच के बाद अपने इसराइली प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। मुकाबले में इसराइली खिलाड़ी ने जीत हासिल की।
बेहद रूढ़िवादी सलाफी मुसलमान इस्लाम अल शेहलबी पर मिस्र के इस्लामिक और राष्ट्रवादी ताकतों की तरफ से ओर सासोन के खिलाफ होने वाले मैच से नाम वापस लेने का दबाव था, लेकिन वे खेलने उतरे।
 
बाउट खत्म होने में डेढ़ मिनट का समय बचा हुआ था, जब अल शेहलबी के दो थ्रो के साथ सासोन को सीधे-सीधे जीत मिल गई।
 
इसके बाद सासोन ने जब मिस्र के खिलाड़ी की तरफ हाथ बढ़ाया तो उन्होंने हाथ पीछे खींच लिया। इसके बाद रेफरी के वापस बुलाने पर और आदेश देने पर शेहलबी ने बस सिर झुकाया विरोधी खिलाड़ी का अभिवादन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेल्प्स ने नहीं सोचा था कि फेन से उन्हें मिलेगी मात