• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Phelps, swimming butterfly
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (18:01 IST)

फेल्प्स ने नहीं सोचा था कि फेन से उन्हें मिलेगी मात

Michael Phelps
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक की 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में फेल्प्स को हराकर सिंगापुर के लिए अब तक का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले 21 साल के जोसफ स्कूलिंग ने 13 साल की उम्र में अपने प्रेरणास्रोत खिलाड़ी के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। तब फेल्प्स बीजिंग ओलंपिक खेलों की तैयारी के सिलसिले में सिंगापुर में थे।
स्कूलिंग ने कहा कि जब वे बड़े हो रहे थे तब फेल्प्स उनके आदर्श थे लेकिन उन्हें महान अमेरिकी तैराक को उनकी अंतिम रेस में हराने का कोई अफसोस नहीं है। (भाषा)