सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan clinches maiden ACC emerging Asia Cup with a title win over Srilanka
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:52 IST)

अफगानिस्तान बना एशिया का सरताज, श्रीलंका को हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप

अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब

अफगानिस्तान बना एशिया का सरताज, श्रीलंका को हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप - Afghanistan clinches maiden ACC emerging Asia Cup with a title win over Srilanka
AFGvsSL सेदिकुल्लाह अटल (नाबाद 55) रनों की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ए ने रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए को सात विकेट से हराकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

श्रीलंका ए के 133 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में जुबैद अकबरी (शून्य) का विकेट गवां दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने कप्तान डरविश रसूली के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। दुशान हेमंता ने रसूली (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद करीम जनत और सेदिकुल्लाह के बीच तीसरे विकेट के लिये 47 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज टीम को जीत के करीब ले गये। 15वें ओवर में एहसान मलिंगा ने करीम जनत (33) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सेदिकुल्लाह अटल (नाबाद 55) और मोहम्मद इशाक़ ने छह गेंदों में (नाबाद 16) रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान ए ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
श्रीलंका की ओर से सहान अराछिगे, दुशान हेमंता और एहसान मलिंगा ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने सहान अराछिगे (नाबाद 64), निमेष विमुक्ति (23) और पवन रथनायके (20) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 133 का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 15 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। यसोदा लंका (एक),लहिरू उदारा (पांच), कप्तान नुवानिदु फर्नांडो (चार) और अहान विक्रमसिंघे (चार) रन बनाकर आउट हुये।अफगानिस्तान ए की ओर से बिलाल सामी ने चार विकेट लिये। ए एम गजनफर को दो विकेेट मिले।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मैं वापस आऊंगा, वादे के साथ मोहम्मद शमी ने मांगी फैंस से माफी