मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to take on reigning Pakistan in ACC Emerging Asia Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (17:17 IST)

INDvsPAK भारत कल करेगा गत विजेता पाकिस्तान का T20I में मुकाबला

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला शुक्रवार को

INDvsPAK भारत कल करेगा गत विजेता पाकिस्तान का T20I में मुकाबला - India to take on reigning Pakistan in ACC Emerging Asia Cup
INDvsPAKएसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भारत ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से शुक्रवार को होगा।ओमान में 18 से 27 अक्टूबर तक खेली जानी वाली इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेगी।प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अल अमारात में ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जायेंगे। भारतीय टीम कल पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इस प्रतियोगिता में आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो समूहों में विभाजित किया गया है और टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का यह छठा संस्करण है लेकिन यह पहली बार होगा कि एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले सभी पांच संस्करण 50-50 ओवर प्रारूप में आयोजित किये गये थे।

भारत ने 2013 में उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता था जबकि श्रीलंका ने 2017 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं इसके बाद के दो संस्करणों 2019 और 2023 में पाकिस्तान शाहीन्स ने जीत हासिल की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:-

भारत ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

एशिया कप 2024 की टीमें और ग्रुप इस प्रकार है:- ग्रुप ए: अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, हांगकांग चीन ग्रुप बी: भारत ए, पाकिस्तान ए (पाकिस्तान शाहीन्स), ओमान, संयुक्त आराम अमीरात (यूएई)
ये भी पढ़ें
शतक चूके डेवॉन कॉन्वे, भारतीय स्पिनर्स ने निकाले 3 विकेट