गुरुवार, 1 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Art Of Living shri shri ravi shankar quotes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (17:35 IST)

जीवन की पूंजी होते हैं, मित्र! अपने जीवन में किसी के अच्छे मित्र अवश्य बनें : गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

यही मित्रता है और यही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी भी है

Art Of Living
Art Of Living : बिना किसी स्वार्थ के अपने मित्रों के लिए कुछ करना और उन्हें यह विश्वास दिलाना कि आप हर परिस्थिति में उनके साथ हैं, यही मित्रता है और यही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी भी है। जीवन में प्रेम की मांग करने से आप स्वत: ही उस प्रेम को नष्ट कर रहे होते हैं। इसलिए किसी से भी प्रेम की मांग न करें। 
 
यदि आपकी मित्रता केवल प्रेम बांटने और दूसरों का ध्यान रखने के लिए है, तो कोई भी आपके साथ सहज महसूस करेगा। लेकिन अगर आप किसी से कुछ उम्मीद कर रहे हैं, तो आप लोगों को बहुत असहज स्थिति में डाल रहे हैं। बुद्धिमान व्यक्ति इस बात को समझ सकते हैं। 
 
अपने मित्रों से कहो, 'मैं तुम्हारे लिए यहां हूं', मुझे मित्रता के अलावा तुम से और कुछ नहीं चाहिए। इससे आपकी दोस्ती लंबे समय तक चलेगी। जब आप साथ रहने और बांटने की स्थिति से किसी के साथ आते हैं, तो यह दूसरों के लिए बहुत हितकारी सिद्ध होता है। जब आपको सहायता की आवश्यकता होगी, तो वे भी आपकी सहायता करेंगे। 
 
यदि आप अपने मित्रों के लिए कुछ अच्छा करते हैं, तो उस बारे में किसी से बात न करें और न ही अपने मित्र को इसकी याद दिलाते रहें कि 'मैंने तुम्हारे लिए कुछ किया है।' ज़रा सोचें, यदि कोई मित्र आपकी मदद करे और इस बारे में हर समय सबको बताए तो आपको कैसे लगेगा? ऐसे मित्र के साथ रहने में आपको परेशानी होगी, है ना? आप उनसे दूर जाना चाहेंगे। कोई भी बाध्यता के अधीन नहीं रहना चाहता, इसलिए लोगों को बाध्यता का बोध न कराएं।

अच्छा मित्र वही है जो अपने मित्रों को छोटा महसूस न कराए। मान लीजिए आपने किसी का बहुत भला किया है, तो कभी-कभी उनसे कुछ मांगें, छोटी-सी मदद जैसे रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट तक ले जाना। कुछ छोटी-छोटी बातें, जिससे आप सामने वाले का भी स्वाभिमान बनाए रखें। 
 
एक बार एक सज्जन मेरे पास आये और बोले, 'मैंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया, मैंने हमेशा अपने भाइयों और मित्रों को केवल दिया है। मैंने उनके लिए बहुत कुछ किया लेकिन आज कोई भी मेरे साथ नहीं रहना चाहता, कोई मुझसे मिलना नहीं चाहता, कोई मुझसे बात नहीं करना चाहता। यह विचित्र है, मैंने कभी किसी से कुछ नहीं चाहा।'
 
मैंने उनसे पूछा, 'क्या आपने कभी उनसे आपके लिए कुछ करने के लिए कहा?' उन्होंने उत्तर दिया, 'कभी नहीं, मुझे किसी से कुछ नहीं चाहिए।' क्या हुआ? उन्होंने लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई। जब आप किसी को पहुँचाते हैं तब कोई भी व्यक्ति आपके साथ नहीं रहना चाहता। दूसरों के आत्मसम्मान का हमेशा सम्मान कीजिए। 
 
यह कहकर अपने अहंकार का दावा न करें कि आपने कभी किसी से कुछ नहीं लिया है या किसी से कुछ नहीं चाहते हैं। जीवन में दृढ़ता के साथ विनम्र होना बहुत आवश्यक है। 
 
विनम्रता क्या है? यह कहना, 'ओह, मैं बहुत विनम्र हूं', यह विनम्रता नहीं है। सौहार्द के साथ गरिमा; बहुत से लोग जो बहुत प्रतिष्ठित होते हैं, वे अलग रहते हैं। वे सौहार्दपूर्ण नहीं होते। जो लोग सौहार्दपूर्ण होते हैं, उनमें गरिमा नहीं होती। मध्यम मार्ग को अपनाइए, मध्यम मार्ग अर्थात मर्यादा के साथ सौहार्द को बनाए रखें, यही मित्रता का रहस्य है। 
 
जब आप अपने किसी परम मित्र के पास कोई समस्या लेकर जाते हैं। उनसे कुछ देर बात करने के बाद आप हल्का महसूस करते हैं, यही एक अच्छी संगति के लक्षण होते हैं। हालांकि, यदि आपको कोई समस्या है और आप किसी मित्र के पास जाते हैं लेकिन आपकी समस्या आपकी सोच से कहीं अधिक बड़ी बनकर जाती है, तो यह अच्छी मित्रता नहीं है।
 
मित्र वही है जो अच्छे पलों के साथ-साथ तब भी आपका साथ दें जब आप अपने जीवन के कठिन समय में हों और आपको वहां से ऊपर उठाएं। 
 
मित्रता दिवस की आपको शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें
Sawan somwar amavasya: सावन मास की अमावस्या पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति