• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 25 जुलाई 2014 (20:46 IST)

सुधीर शर्मा का सरेंडर भाजपा की रणनीति : कांग्रेस

खनन कारोबारी सुधीर शर्मा
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले में प्रमुख खनन कारोबारी सुधीर शर्मा के आत्मसमर्पण को प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताते हुए इस मामले में आरएसएस नेता सुरेश सोनी का नाम आने की वजह से उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार को कहा, शर्मा का अदालत में आत्समर्पण विशेष रूप से मुख्यमंत्री, भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है और क्या कारण है कि इस घोटाले की जांच कर रही पुलिस की एसटीएफ ने पिछले छह-आठ माह तक शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि व्यापमं द्वारा आयोजित नापतौल निरीक्षक परीक्षा में फर्जीवाड़े की एक प्राथमिकी के सिलसिले में दर्ज बयानों में आरएसएस नेता सुरेश शर्मा का नाम भी प्रमुखता से आया है।

उन्होंने कहा कि जब एसटीएफ ऐसे बयानों में नाम आने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, तो क्या कारण है कि अब तक उसने सोनी की गिरफ्तारी नहीं की है। उनकी मांग है कि सोनी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनसे भी पूछताछ हो तथा उन्हें जेल भेजा जाए।

यादव ने आरोप लगाया कि शर्मा इस प्रदेश के बहुत बड़े खनन कारोबारी हैं और उनके आरएसएस के कई बड़े नेताओं, भाजपा सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से गहरे रिश्ते हैं। इसलिए व्यापमं घोटाले में उन्हें सोची-समझी रणनीति के तहत बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शर्मा ने सोनी सहित भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र, अनिल माधव दवे, तपन भौमिक, आरएसएस प्रभारी अभय महाजन को अपने खर्च पर हवाई यात्राएं कराई हैं, जिसका उनके पास पुख्ता सबूत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एसटीएफ पर इस घोटाले की जांच की सुस्त रफ्तार का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जांच की गति तेज करना चाहिए। यही कारण है कि इस घोटाले के कई आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।

उन्होंने कहा कि घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कल नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर चार घंटे तक धरना दिया। इसके बाद वे सब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले और उनसे इस मामले की सीबीआई जांच कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा। (भाषा)