• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 24 नवंबर 2011 (17:21 IST)

थप्पड़ पर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन

थप्पड़ पर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन -
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर नई दिल्ली में गुरुवार को हुए हमले को लेकर उनके गृह राज्य महाराष्ट्र में विरोध शुरू हो गया और राजनीतिक दलों ने हमले की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पवार पर हमले की निंदा के लिए सोलापुर और नासिक में ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया।

सोलापुर जिले के मोहोल में राकांपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री लक्ष्मण धोबले ने ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन की अगुवाई की। प्रदर्शनकारियों ने हमले की निंदा की और नारे लगाए।

नई दिल्ली के संसद मार्ग पर एक सभागार में आयोजित एक साहित्यिक समारोह में 71 वर्षीय पवार को एक युवक ने यह कहते हुए थप्पड़ मार दिया कि वह महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका है। करीब 30 वर्षीय इस युवक का नाम हरविंदर सिंह है और वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है।

शनिवार को जब भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को सजा सुनाई गई थी तब रोहिणी अदालत के बाहर हरविंदर ने उन पर भी हमला किया था।

नासिक जिले के त्रयम्बक रोड और कालवां में राकांपा कार्यकर्ताओं ने यातायात अवरूद्ध कर दिया और अपने पार्टी प्रमुख पर हुए हमले की निंदा की। (भाषा)