सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: देहरादून , मंगलवार, 24 सितम्बर 2013 (15:38 IST)

आपदा के बाद से बंद पड़ी गंगोत्री यात्रा शुरू

गंगोत्री
FILE
देहरादून। गत जून में आई प्रलयंकारी आपदा के बाद से बंद पड़ी गंगोत्री यात्रा शुरू हो गई है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कल इस सिलसिले में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पंकज पांडे ने गंगोत्री पहुंचकर यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि गंगोत्री यात्रा में अब कोई रुकावट नहीं है तथा पूरे देश से लोग यात्रा पर आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यात्री बड़ी गाड़ियों से उत्तरकाशी तक यात्रा कर सकते हैं और उसके बाद गंगोत्री तक छोटी गाड़ियों से जा सकते हैं। पांडे ने कहा कि यात्रा मार्ग को और दुरुस्त किया जा रहा है तथा शीघ्र ही बड़ी गाड़ियां भी गंगोत्री तक जा सकेंगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आपदा से यात्रा मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के बाद ठप हुई चारधाम यात्रा में से केदारनाथ को छोड़कर अन्य धामों के लिए यात्रा 30 सितंबर तक दोबारा शुरू करने की बात कही थी। चमोली में स्थित एक अन्य तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा भी गत शनिवार को प्रारंभ की जा चुकी है। (भाषा)