गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Younger brother gave kidney to sister as Rakhi gift
Last Modified: पणजी , मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (00:09 IST)

एक भाई ऐसा भी, रक्षाबंधन पर बहन को दान की किडनी

Raksha bandhan
Younger brother gave kidney to sister as Rakhi gift : रक्षाबंधन का त्योहार दक्षिण गोवा की 43 वर्षीय एक महिला के लिए विशेष बन गया क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में उसके छोटे भाई ने अपनी एक किडनी दान करके उसे नया जीवनदान दिया। महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी और यह अंतिम चरण में था। 
 
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित महिला के शरीर में अप्रैल में एक निजी अस्पताल में उसके 35 वर्षीय भाई की किडनी प्रतिरोपित की गई। हालांकि परिवार के अनुरोध पर भाई-बहन के नाम गुप्त रखे गए हैं, लेकिन वे अंगदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
महिला के पति ने कहा, मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधते समय भावुक हो गई थी। बचपन से ही वे आदर्श भाई-बहन रहे हैं। निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी और यह अंतिम चरण में था, जिसके लिए तत्काल प्रतिरोपण की आवश्यकता थी।
चिकित्सक ने बताया कि महिला का छोटा भाई शादीशुदा है और वह अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार हो गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में बड़ी लापरवाही, मिलावटी खाना खाने से 4 अनाथ बच्चों की मौत