शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. young boy threatens policemen in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (22:32 IST)

MP में युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकाया, खुद को बताया पंचायत मंत्री का भतीजा

MP में युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकाया, खुद को बताया पंचायत मंत्री का भतीजा - young boy threatens policemen in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान एक युवक ने खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताते हुए शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। दरअसल इस दौरान वहां डीजे बज रहा था और देर रात होने पर पुलिस डीजे को बंद करवाने यहां पहुंची तो युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के कथित भतीजे द्वारा पुलिस को धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने जब जांच की तो धमकीबाज युवक किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का भतीजा निकला।

जब पुलिसकर्मी रात में डीजे को बंद कराने के लिए पहुंचे तो उन पर यह मंत्री का नकली भतीजा दादागिरी दिखाने लगा। उत्पात के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज भी की और कहा कि शासन हम हैं, बुलाओ जिसको बुलाना है।

वहीं पंचायत मंत्री का कहना है कि उक्त युवक उनका भतीजा नहीं है। वे बोले कि उक्त युवक उनका भतीजा भी होता तो भी उसकी पैरवी नहीं करते। वहीं मामला बढ़ता देख अब युवक की अक्ल भी ठिकाने आ गई है और उसने माफी मांगी है। हालांकि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
जनवरी में मारुति सुजुकी का उत्पादन मामूली रूप से बढ़ा