शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The procession took out with the constitution in hand
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (17:37 IST)

हाथ में संविधान लिए निकली बारात, दबंगों ने दी थी दलित दूल्‍हे को धमकी

हाथ में संविधान लिए निकली बारात, दबंगों ने दी थी दलित दूल्‍हे को धमकी - The procession took out with the constitution in hand
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में गुरुवार को एक दलित युवक को पुलिस के साए में बारात निकालनी पड़ी। इस दौरान दूल्हा संविधान की पुस्तक पकड़कर घोड़ी पर बैठा रहा, क्‍योंकि दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़कर बारात नहीं निकालने की धमकी दी थी।

खबरों के अनुसार, नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के सारसी गांव में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़कर बारात नहीं निकालने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर धूमधाम से बारात निकलवाई।

बारात से पहले करीब 100 पुलिसकर्मियों ने गांव में फ्लैग मार्च किया, फिर बारात को सुरक्षा देते हुए उसे गांव से निकाला। इस बीच दूल्हा घोड़ी पर हाथ में संविधान की प्रति लेकर बैठा था।इस दौरान तहसीलदार, एसडीओपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

दलित परिवार द्वारा आशंका जताई गई थी कि बारात निकालने में विरोध हो सकता है, जिस पर पुलिस तथा प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था की गई। वैसे यह पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
एलन मस्‍क को परेशान कर दिया इस 19 साल के लड़के ने, आखि‍र क्‍या हुआ ऐसा और क्‍या है उसकी डि‍मांड!