उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 8 जुलाई के बाद भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। 8 जुलाई को देहरादून, टिहरी व पौड़ी में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है व्यक्त की गई है।
भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने इन जिलों में भूस्खलन की आशंका भी जाहिर की है। इस दौरान राजमार्ग भी बाधित हो सकते हैं। राज्य में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जाहिर की गई है। (फाइल फोटो)